कोरबा। एसडीए योगा एंड फिटनेस क्लब ने द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को सावन उत्सव का आयोजन होटल 4 सीजन में धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से महिलाओं से शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद उठाया।
सभी महिलाओं का स्वागत पारंपरागत तिलक लगाकर और सनग्लासेस पहनाकर किया गया। इस अवसर पर कई मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत, नृत्य, कविता आदि की प्रस्तुति दी गई। समय पर उपस्थिति दर्ज कराने वाली प्रेमलता को पक्चुआलिटी क्वीन, बेस्ट परफार्मेंस के लिए सुमन को परफार्मेंस क्वीन, सरप्राईज खेल के माध्यम से रोली को सरप्राईज क्वीन से नवाजा गया।
खेलों में स्माईली, मीनू, पूजा, किरण, निक्की, भावना विजेता रही। सभी महिलाओं को आकर्षक गिफ्ट भेंटकर सम्मानित किया गया। संस्था की संचालिका श्रीमती पुष्पा कहरा और आयोजिका श्रीमती राखी मंडल द्वारा कार्यक्रम को रूपरेखा प्रदान की गई।