नई दिल्ली। हमेशा अपनी भाषण को लेकर चर्चा में रहने वाले नितिन गडकरी अक्सर दिलचस्प बातें भी शेयर करते हैं। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही अपनी कमाई को लेकर जो खुलासा किए हैं, उसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
उन्होंने बताया कि उसके You Tube पर 5 लाख 64 हजार सब्सक्राइबर हैं और अब तक वह यू-ट्यूब
पर 2500 से ज्यादा वीडियो शेयर कर चुके हैं। नितिन के यूट्यूब चैनल पर अब तक 55 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।
हाल ही में नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम अड्डा में अपनी You Tube कमाई को लेकर जानकारी दी थी और बताया था कि यूट्यूब से हर महीने उन्हें करीब 3 लाख रूपए की आमदनी होती है। गडकरी ने यह भी बताया था कि ईमानदारी से कमाना ही मेरा मंत्र है और शाॅर्टकट का कभी कोई लाभ नहीं होता है।
नितिन ने बताया था कि मैं हिन्दी, अंग्रेजी और मराठी में अपना भाषण देता हूं। अपने भाषण को You Tube चैनल पर अपलोड करवा देता हूं। नितिन ने वर्ष 2015 में अपने चैनल को शुरू किया था। लोग मेरे भाषण को सुनते हैं, यूट्यूब पर अच्छे-खासे व्यूज आते हैं। लोग मेरे भाषण को सबसे ज्यादा अमेरिका में सुनते हैं।