Home » फोन कर मांगा 20 लाख की फिरौती, पूर्व नक्सल सहयोगी सहित दो आरोपी गिरफ्तार
जसपुर

फोन कर मांगा 20 लाख की फिरौती, पूर्व नक्सल सहयोगी सहित दो आरोपी गिरफ्तार

जशपुर। पुलिस ने 20 लाख की फिरौती मांगने वाले पूर्व नक्सल सहयोगी सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। झारखंड पुलिस की मदद से छत्तीसगढ़ पुलिस को यह सफलता मिली है। इस कार्य के लिए डीआईजी ने आॅपरेशनल टीम को सम्मानित किया है। आॅपरेशनल टीम में शामिल जशपुर पुलिस के साथ ही सिमडेगा पुलिस को प्रशंसा पत्र और 20 हजार रूपए का कैश रिवार्ड दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 जुलाई को कुनकुरी निवासी राहुल यादव जो पीएचई विभाग में सब इंजीनियर हैं, उसके पिता फिकरो राम यादव के मोबाइल पर अज्ञात लोगों ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस रिपोर्ट पर डीआईजी डी रविशंकर ने एडिशनल एसपी उमेश कश्यप के नेतृत्व में एक टीम बनाई, जिसकी अगुवाई एसडीओपी कुनकुरी सन्दीप मित्तल कर रहे थे।

टीम को झारखंड राज्य की सिमडेगा पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाकों में पूरी मदद करते हुए आरोपियों तक पहुंचने में मदद की। जशपुर पुलिस की कस्टडी में आरोपी प्रह्लाद सिंह है जो नक्सली नेटवर्क से जुड़ा हुआ था, जिसके खिलाफ झारखंड में नक्सलियों का सहयोग करने के मामले दर्ज हैं वहीं प्रह्लाद सिंह का सहयोगी सूरज यादव के खिलाफ फिरौती मांगने के कई मामले दर्ज हैं।