Home » एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास, सीसीटीवी कैमरे को भी कर दिया क्षतिग्रस्त
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास, सीसीटीवी कैमरे को भी कर दिया क्षतिग्रस्त

बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र में पावर हाउस चौक पर स्थित सोमवार की रात एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया। चोरों ने दरवाजा तोड़ा और अपनी पहचान छिपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, लेकिन मशीन को तोड़ने में असफल रहे। चोरों को यहां से खाली हाथ लौटना पड़ा।

पुराना पॉवर हाउस चौक तोरवा में एसबीआई का एटीएम स्थापित है। रात लगभग 1.20 बजे चोरों ने एटीएम में प्रवेश किया और मशीन को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। केवल दरवाजे को ही तोड़ सके। चोरों ने पहचान छिपाने के लिए भीतर लगे दो सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। एटीएम की सुरक्षा एक निजी एजेंसी को सौंपी गई है। मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे कंपनी के सुपरवाइजर प्रहलाद ने मोबाइल से फोन कर कंपनी के जिला कार्यवाहक वीरेंद्र सूर्यवंशी को इसकी सूचना दी। कंपनी के अधिकारियों ने मशीन की जांच की तो पता चला कि एटीएम से रकम नहीं निकला है। इसकी सूचना थाने में दी गई। दो दिन पहले हेमूनगर के सूने मकान में चोरी हुई थी।

Search

Archives

    Featured