जगदलपुर। नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक ने दो युवतियों से 2 लाख 53 हजार की ठगी की है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोधघाट पुलिस को यशोदा बघेल ने बताया कि उनका सुभोजित सरकार नाम के युवक से जान-पहचान है। सुभोजित अपने आप को एनएमडीसी में काम करना एवं उच्च अधिकारियों से जान पहचान होना बताता है। करीब 5 माह पूर्व सुभोजित सरकार ने यशोदा बघेल एवं उसकी सहेली सविता किस्सपोटा को एनएमडीसी में नौकरी लगवाने की बात कही। इसके लिए दोनों से 1 लाख 48 हजार एवं 1 लाख 5 हजार रूपया फोन पे के माध्यम से कुल रकम 2 लाख 53 हजार रूपये ले लिया। 5 माह बीत जाने के बाद भी जब युवतियों को नौकरी नहीं मिली तो सुभोजित से रकम की मांग की। सुभोजित उन्हें गोल-मोल जवाब देने लगा, कुछ दिन बाद अपना फोन भी बंद कर दिया, तब जाकर दोनों युवतियों को ठगी का अहसास हुआ। दोनों युवतियों ने इसकी रिपोर्ट बोधघाट में दर्ज कराई।
बोधघाट पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी के खिलाफ 420 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी बोधघाट ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित किया। पतासाजी के दौरान आरोपी युवक का भिलाई में होना पता चला। दुर्ग पुलिस की मदद से आरोपी सुभोजित सरकार 26 वर्ष मेन मार्केट किरंदुल दन्तेवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा है।