दुर्ग। रसमडा स्थित रायपुर पावर एंड स्टील प्लांट में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें एक श्रमिक की मौत हो गई। वहीं दो श्रमिक बुरी तरह घायल हुए हैं। दोनों का इलाज भिलाई के सेक्टर 9 हॉस्पिटल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि रायपुर पावर एंड स्टील प्लांट के अंदर लोहा पिघलाने का काम चल रहा था। घटना के समय 100 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। इस बीच अचानक से एक ब्लास्ट हुआ और ब्लास्ट में तीन श्रमिक चपेट में आ गए। इसमें एक कर्मचारी खेमलाल साहू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य दो मजदूर घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है। ब्लास्ट फर्नेस में लोहे को पिघलाने का काम चल रहा था। इसी बीच हॉट मेटल के बॉयलर से अचानक घर्षण हुआ और एक बड़ा धमाका हुआ। धमाके के साथ ही तेज कंपन भी होने लगा जिसकी चपेट में आने से तीन श्रमिक मौके पर ही बुरी तरह झुलस गए। मामले में जांच जारी है।