Home » Nitin Desai Suicide Case: राशेष और राजकुमार के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किए जाने की याचिकाओं पर 11 अगस्त को होगी सुनवाई
Nitin Desai Suicide Case
मनोरंजन

Nitin Desai Suicide Case: राशेष और राजकुमार के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किए जाने की याचिकाओं पर 11 अगस्त को होगी सुनवाई

Nitin Desai Suicide Case: नितिन देसाई को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज के अध्यक्ष राशेष शाह और एडलवाइस एआरसी के प्रबंधक निदेशक एवं सीईओ राज कुमार बंसल के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किए जाने की उनकी याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। यह सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट में शुक्रवार को होगी।

Nitin Desai Suicide Case

Nitin Desai Suicide Case

शाह तथा एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी बंसल के अलावा कंपनी के अधिकारी स्मित शाह, केयुर मेहता नामक एक अन्य व्यक्ति और राष्ट्रीय कंपनी कानून अधिकरण (एनसीएलटी) द्वारा नियुक्त पेशेवर जितेंद्र कोठारी ने भी प्राथमिकी रद्द किए जाने का अनुरोध करते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया है।

बंसल, शाह और दो अन्य आरोपियों की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अमित देसाई ने न्यायमूर्ति एन डब्ल्यू साम्ब्रे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया और तत्काल सुनवाई की मांग की। कोठारी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील आबाद पोंडा ने अदालत को बताया कि कोठारी की कोई भूमिका नहीं है और वह तो अपना काम कर पाने की स्थिति में भी नहीं है।

0 फंदे पर लटके पाए गए थे नितिन

बता दें फिल्म कला निर्देशक नितिन देसाई 57 वर्ष दो अगस्त को रायगढ़ जिले के कर्जत में अपने स्टूडियो में फंदे से लटके पाए गये थे। उन्होंने लगान और जोधा अकबर जैसी फिल्मों और टीवी कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति का भव्य सेट तैयार किया है। देसाई की पत्नी ने 4 अगस्त को उनकी मौत के मामले में खालापुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद शाह तथा बंसल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया।