Home » हाईटेंशन तार टूटकर बाइक चालक पर गिरा, पिता की मौत, पीछे बैठी दो बेटियां हुईं घायल
छत्तीसगढ़

हाईटेंशन तार टूटकर बाइक चालक पर गिरा, पिता की मौत, पीछे बैठी दो बेटियां हुईं घायल

सरगुजा। सड़क हादसे में बाइक सवार एक पिता की मौत हो गई, वहीं पीछे बैठीं उसकी 2 बेटियां घायल हो गईं। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। अचानक सड़क पर हाईटेंशन तार टूटकर गिर जाने के कारण बाइक सवार व्यक्ति का गाड़ी पर से नियंत्रण हट गया और दीवार से टकराकर नाले में जा गिरा।

जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र के डिगमा का रहने वाला आनंद चेरवा 35 वर्ष मंगलवार को अपनी दो बेटियों को लेकर बनारस रोड की ओर गया हुआ था। यहां से वापस लौटने के दौरान कमोदा विहार मार्ग पर अचानक बिजली का हाईटेंशन तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया। इससे हड़बड़ाकर व्यक्ति का बाइक पर से नियंत्रण हट गया और बाइक सड़क किनारे स्थित दीवार से टकराते हुए नाले में गिर गया। घटना में मोटरसाइकिल चला रहे आनंद समेत उसकी दोनों बेटियां घायल हो गईं।

स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल मौके पर डायल 112 वाहन पहुंचा और तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान पिता आनंद चेरवा की मौत हो गई। वहीं उसकी 2 साल की छोटी बेटी की स्थिति गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है। 5 साल की बड़ी बेटी को मामूली चोट लगी है। प्राथमिक इलाज के बाद इसे छुट्टी दे दी गई है। गांधीनगर थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

Search

Archives