जबलपुर। अल्पसंख्यक मोर्चा महाराष्ट्र की महिला नेत्री सना खान मध्यप्रदेश के जबलपुर आई हुई थी, जहां से वह रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। मंगलवार को सना खान के परिजन उन्हें तलाशने के लिए जबलपुर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें सना खान के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। परिजनों ने सना खान की हत्या की आशंका जताई है।
बिलहरी निवासी अमित साहू से की थी प्रेम विवाह
पुलिस के द्वारा इस मामले में गहन छानबीन की जा रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। सूत्रों के मुताबिक नागपुर के मनकापुर क्षेत्र निवासी सना खान 6 महीने पहले बिलहरी निवासी ढाबा संचालक अमित साहू उर्फ पप्पू से प्रेम विवाह की थी। 1 अगस्त को वह अपनी मां को सूचना देकर जबलपुर के लिए निकली थी। जबलपुर जाने के बाद परिजनों को उनकी कोई जानकारी नहीं मिली। किसी अनहोनी की आशंका से परिजनों ने तत्काल उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराते हुए उनकी हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस को मिला अहम सुराग
जांच के दौरान पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए हैं, जिसमें पुलिस को कुछ संदिग्ध जानकारी हाथ में लगी है। सना खान के भाई मोहसिन ने आरोप लगाया है कि ढाबे में काम करने वाले एक नौकर ने उनसे बताया कि 2 अगस्त को अमित अपनी कार लेकर पहुंचा था, जिसकी डिग्गी में खून लगा हुआ था। लिहाजा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।