Gadar 2 Director: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर-2 ग्यारह अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसे लेकर सनी भी काफी सक्रिय हैं। सनी अपनी आगामी फिल्म के प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं। हाल में ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे बड़े ही धांसू अंदाज में रिलीज किया गया। यह फिल्म 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का सीक्वल है। इस फिल्म में आगे की कहानी दिखाई जाएगी। साथ ही सनी और अमीषा की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है।
Gadar 2 Director
गदर की बात करें तो यह फिल्म भारत पाकिस्तान बंटवारे और हिंदुस्तान की आजादी से समय की कहानी है। जिसमें दो अलग-अलग धर्म के पति-पत्नी तारा सिंह और सकीना बंटवारे में जुदा हो जाते हैं। जिसके बाद तारा सिंह अपने बेटे को लेकर पाकिस्तान अपनी पत्नी को लेने जाता है और मोहब्बत की ताकत से पूरे पाकिस्तान को हिला डालता है। फिल्म मेकर्स ने गदर 2 की रिलीज से पहले फैंस को गदर दिखाकर ये पूरी कहानी दोबारा याद दिला दी है ताकि वो आगे की कहानी से रिलेट कर सकें।
सनी देओल की गदर एक प्रेम कथा को रिलीज हुए भले ही 22 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी ये फिल्म लोगों के दिलो-दिमाग पर छाई हुई है। तारा सिंह और सकीना की आगे की कहानी गदर 2 में दिखाई जाएगी, जिसका ट्रेलर हाल में ही रिलीज हुआ है। फिल्म रिलीज से पहले एक्टर जमकर प्रमोशन्स में लगे हुए हैं।
0 डायरेक्टर का 22 साल पुराना दर्द छलका
इस बीच गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा का 22 साल पुराना दर्द छलक पड़ा है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब गदर रिलीज हुई थी तो उसे गटर कहा गया था। एक अंग्रेजी अखबार ने तो रिव्यू करने से ही मना कर दिया था लेकिन लोगों ने फिल्म पर अपना जमकर प्यार लुटाया था।
0 पब्लिक ने की कदर
मीडिया से बातचीत के दौरान अनिल शर्मा ने कहा कि गदर एक फिल्म नहीं बल्कि लोगों का प्यार है, लोगों की भावना है। बस उनकी भावना है, जो उठाए जा रही है, वो जिसको चाहे उठा दें, जिसको चाहे गिरा दें, मैं लोगों को शुक्रगुजार हूं। अनिल शर्मा ने कहा कि गदर एक इमोशन है, उसकी लव स्टोरी, उसका मैसेस, उनकी कनेक्टिविटी लोगों के साथ बहुत ज्यादा थी। लोगों को लगता था कि वो उनकी फिल्म है। गदर बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर हुई थी, लेकिन कुछ लोगों ने गदर की कदर नहीं की, ऐसा मुगल-ए-आजम के साथ भी हुआ था। उसकी भी कदर नहीं हुई, कोई अवॉर्ड नहीं मिले। शोले के साथ भी यही हुआ। गदर के साथ भी यही हुआ, लेकिन लोगों ने सराहा, पब्लिक ने बहुत कदर की।