Home » कार की डीलरशिप के नाम पर व्यवसायी से 14 लाख की ठगी, सोशल मिडिया पर देखा था विज्ञापन
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

कार की डीलरशिप के नाम पर व्यवसायी से 14 लाख की ठगी, सोशल मिडिया पर देखा था विज्ञापन

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्रीन गार्डन कॉलोनी निवासी व्यवसायी 14 लाख की ठगी का शिकार हो गया। व्यवसायी ने सोशल मिडिया में कर की डीलरशिप का विज्ञापन देखा था।

मिली जानकारी के अनुसार ग्रीन गार्डन कॉलोनी निवासी व्यवसायी राजा नायक किसी नए व्यवसाय की तलाश कर रहा था। सोशल साइट पर कार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का डीलरशिप का विज्ञापन प्रसारित किया गया था। व्यवसायी ने ऑनलाइन शातिर ठगों के झांसे में आ गया। किया कार कंपनी का अधिकारी बनकर लगातार कई लोग फोन करते रहे। इस दौरान विभिन्न प्रक्रिया के नाम पर रकम ट्रांसफर कराते रहे। इस तरह 14 लाख रूपए जमा करा लिया गया। इसके बाद किया कार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से किसी तरह की जानकारी नहीं मिली तो व्यवसायी को ठगी का एहसास हुआ। व्यवसायी ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मोबाईल नंबर 7596941051 के धारक पर धारा 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।