Home » Nitin Desai Suicide Case Update: अब बाॅम्बे हाईकोर्ट 18 अगस्त को एफआईआर के खिलाफ याचिकाओं पर करेगा सुनवाई
Nitin Desai Suicide Case Update
मनोरंजन

Nitin Desai Suicide Case Update: अब बाॅम्बे हाईकोर्ट 18 अगस्त को एफआईआर के खिलाफ याचिकाओं पर करेगा सुनवाई

Nitin Desai Suicide Case Update: शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने प्रसिद्ध फिल्म कला निर्देशक नितिन देसाई को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी एडलवाइस कंपनी के अधिकारियों को तत्काल अंतरिम राहत देने वाला कोई भी आदेश पारित करने से साफ मना कर दिया है। अब हाई कोर्ट 18 अगस्त को एफआईआर के खिलाफ उनकी याचिका पर सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति एन डब्ल्यू साम्ब्रे और न्यायमूर्ति आर एन लड्ढा की खंडपीठ ने देसाई की पत्नी को भी नोटिस जारी किया, जो इस मामले में शिकायतकर्ता हैं।

Nitin Desai Suicide Case Update

एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन राशेश शाह, एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी राज कुमार बंसल और कंपनी के दो अन्य अधिकारियों का नाम प्राथमिकी में बतौर आरोपी दर्ज किया गया है।

लोक अभियोजक अरुणा कामत पई ने अदालत को बताया कि मामले में प्राथमिकी पिछले सप्ताह ही दर्ज की गई थी और मामले की जांच अभी भी जारी है। इसके बाद पीठ ने कहा कि वह याचिकाओं पर 18 अगस्त को सुनवाई करेगी।

 फंदे से लटके पाए गये थे नितिन

बता दें नितिन देसाई 57 वर्ष दो अगस्त को रायगढ़ जिले के कर्जत में अपने स्टूडियो में फंदे से लटके पाए गये थे। देसाई की पत्नी ने चार अगस्त को उनकी मौत के मामले में खालापुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद शाह तथा बंसल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया ।

252 करोड़ का कर्ज

नेहा देसाई ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके पति को लोन के संबंध में बार-बार परेशान किया जा रहा था। इससे तंग होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि नितिन देसाई की कंपनी एनडी आर्ट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड ने अपने क्रेडिटर्स को 252 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाया था। एनडी आर्ट वर्ल्ड ने 2016 और 2018 में एडेलवाइस समूह की ईसीएल फाइनेंस से दो लोन के जरिए 185 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। लोन री-पेमेंट को लेकर परेशानी वर्ष 2020 से शुरू हुई थी। पिछले हफ्ते ही उनकी कंपनी के खिलाफ एक बैंकरप्सी कोर्ट में इंसॉल्वेंसी पिटिशन (दिवाला याचिका) को मंजूरी दी गई थी।