Home » फर्जी TTE ट्रेन के अंदर यात्रियों से कर रहा था वसूली, फिर ऐसे पकड़ाया, 420 का मामला दर्ज
दुर्ग-भिलाई

फर्जी TTE ट्रेन के अंदर यात्रियों से कर रहा था वसूली, फिर ऐसे पकड़ाया, 420 का मामला दर्ज

दुर्ग-भिलाई। रेलवे स्टेशन और ट्रेन के अंदर यात्रियों का टिकट चेक करके वसूली करने वाले फर्जी टीटीई को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से फर्जी आई कार्ड जब्त किया गया है। जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा है।

दरअसल 11 अगस्त को मो. रफीक दतिमा नाम के एक यात्री ने TTE से ट्रेन में फर्जी TTE द्वारा वसूली करने की शिकायत की थी। रफीक ने रेलवे टीटीई को शिकायत में बताया कि वह सुबह ट्रेन नंबर 18242 अंबिकापुर एक्सप्रेस में था। जिस व्यक्ति ने अंबिकापुर से दुर्ग तक यात्रा के दौरान उसका टिकट चेक किया वह फर्जी लग रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए टीटीई ने इसकी सूचना तुरंत आरपीएफ उसलापुर को दी। उसलापुर में आरपीएफ द्वारा उसकी तलाश की गई पर वह हाथ नहीं लगा।

मो. रफीक पुनः रात 8 बजे दुर्ग से अंबिकापुर जाने के लिए दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ा था। इस दौरान उन्होंने देखा कि वह फर्जी टीटीई स्टेशन परिसर में घूम रहा है। रफीक ने बिना देरी किए इस बात की जानकारी ड्यूटी पर तैनात टीटीई को दी। आरपीएफ की मदद से संदेही कोे हिरासत में लिया गया।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अवधेश साहू पिता जगदीश साहू 31 वर्ष बताया। उसने बताया वह सूरजपुर जिले के डबरीपारा का निवासी है। आरपीएफ ने जब अवधेश की तलाशी ली तो उसके पास से रेलवे का फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ। उसमें उसका नाम संतोष स्टेशन नाम LJKR पदनाम TA. II ऑपरेटिंग विभाग, बिलासपुर मंडल लिखा हुआ था। उसमें लगा फोटो भी उसी का था। जांच में आईकार्ड फर्जी पाया गया। मामले में आरोपी को जीआरपी चौकी प्रभारी दुर्ग के हवाले किया गया। जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।