राजस्थान. मानसून की तूफानी शुरुआत के बाद अब स्थिति बेहद कमजोर हो चुकी है. हालात अब इस कदर नजर आ रहे है कि इस बार प्रदेश में करीब 12 साल के मानसून के रिकॉर्ड के टूटने की संभावना बन रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस बार प्रदेश में अगस्त महीने में औसत से कम बारिश हुई है. अगस्त में अब तक सिर्फ 10 मिमी ही बारिश दर्ज की गई है. हालांकि राजस्थान के सिरोही जिले में ही हल्की बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. यहां के पर्यटक स्थल माउंट आबू में मंगलवार को बूंदाबांदी दर्ज की गई है.
राजस्थान में अगले एक हफ्ते तक ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है, जिसके पीछे का मुख्य कारण अल नीनो का असर माना जा रहा है. अल नीनो के कारण मानसून कमजोर होने से अगस्त महीने में औसत से कम बारिश हुई, जबकि सितंबर में भी इसी प्रकार कम बारिश की संभावना है.
अब तक प्रदेश में करीब 395 मिमी बारिश
मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार अब तक राजस्थान में करीब 395.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. सामान्य तौर पर प्रदेश में मानसून सीजन के जून से सितंबर महीने के बीच करीब 435.6 मिमी बारिश होती है, जबकि इस बार 395.2 मिमी बारिश हो चुकी है. इस बार भी स्थिति कुछ इस प्रकार बन रही है कि अगस्त और सितंबर महीने में औसत से कम बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है.