कोरबा। विकासखंड पाली कोरबा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती में स्थानीय महिलाओं को प्राथमिकता देने की मांग ग्राम पंचायत बखई के ग्रामीणों ने कलेक्टर व जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला कोरबा से की है।
ग्राम पंचायत बखई के ग्रामीणों ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला कोरबा को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत पटपरा मुख्यालय से ग्राम बसई 10 किलोमीटर दूर है, जहां पटपरा से आंगनबाड़ी एवं कार्यकर्ता सहायिका आना-जाना करते हैं, जिसके कारण आंगनवाड़ी नियमित रूप से नहीं खुलता। भर्ती में स्थानीय महिलाओं को प्राथमिकता नहीं दी गई है। पटपरा से कार्यकर्ता और सहायिका की नियुक्ति की गई है। ग्रामीणों ने पटपरा से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति का विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय महिलाओं का चयन करने से आंनगबाड़ी का संचालन सुचारू रूप से हो सकेगा। ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर और संबंधित अधिकारी को पत्र लिखकर मांग की गई है कि स्थानीय महिलाओं को आंगनबाड़ी भर्ती में प्राथमिकता दी जाए, ताकि आंगनबाड़ी प्रतिदिन सही समय में खुल सके!