Home » रेलवे स्टेशनों के सभी प्लेटफाॅर्म का विस्तार करेगा रेलवे
दिल्ली-एनसीआर

रेलवे स्टेशनों के सभी प्लेटफाॅर्म का विस्तार करेगा रेलवे

नई दिल्ली। रेलवे स्टेशनों के प्लेटफाॅर्म पर अब ऐसा नहीं होगा कि आधी ट्रेन प्लेटफाॅर्म पर और आधी बाहर होगी। अब रेलवे ने सभी प्लेटफाॅर्म का विस्तार करने का निर्णय लिया है। इसका फायदा यह होगा सभी 24 कोच के यात्रियों को उतरने और चढ़ने में परेशानी नहीं होगी। प्लेटफाॅर्म के विस्तार के साथ ही उसकी ऊंचाई भी बढ़ाई जाएगी। दरअसल अभी मुख्य प्लेटफाॅर्म पर इस तरह की सुविधा यात्रियों को मिलती है।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने अपने सभी स्टेशनों के प्लेटफॉर्म का विस्तार, वाॅशेबल एप्रन, प्लेटफाॅर्म का लेवल उठाने का निर्णय लिया है। साथ ही दूसरे प्रवेश द्वार को बेहतर करने, फुटओवर ब्रिज, स्वचालित सीढ़ी और दिव्यांगजों के लिए लिफ्ट सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने  स्टेशनों के विकास समेत अन्य सुविधाओं पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्टेशन की इमारतों में सुधार और प्लेटफाॅर्म को बेहतर करने का निर्देश दिया है। इस मौके पर गतिशीलता में वृद्धि, विकासात्मक ढांचागत कार्यों व माल लदान के कार्यों की समीक्षा भी की। सभी कार्यों को तेज करने और प्रगति की जांच करने के अभियान चलाने के निर्देश दिए। चौधुरी ने मानसून सीजन के दौरान संरक्षा बढ़ाने पर बल दिया और रेल परिचालन के दौरान आने वाली बाधाओं को समाप्त करने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने रेलपथ के किनारे वृक्षों की छंटाई और झाड़ियों व घास-फूस को हटाने के कार्यों का जायजा लिया।