Home » एशिया कप और वर्ल्ड कप को लेकर 2 घंटे तक हुई जय शाह-राहुल द्रविड़ की मीटिंग
खेल

एशिया कप और वर्ल्ड कप को लेकर 2 घंटे तक हुई जय शाह-राहुल द्रविड़ की मीटिंग

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान मियामी में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ से मुलाकात की थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच मीटिंग करीब दो घंटे तक चली। इस मीटिंग में एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 को लेकर अहम चर्चा हुई।

 

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये बैठक पांच मैचों की सीरीज के आखिरी दो टी20 मुकाबले से पहले हुई थी। इस सीरीज में भारत ने 2-3 से हार झेली थी। चौथा और पांचवां टी20 फ्लोरिडा में खेले गए थे।

 

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, शाह निजी यात्रा के लिए अमेरिका में थे और उन्होंने आगामी प्रमुख टूर्नामेंटों की योजना के संबंध में द्रविड़ के साथ मीटिंग की थी। बता दें कि, इन दिनों भारतीय टीम की खूब आलोचना हुई थी। क्योंकि, भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।

 

साथ ही कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की भूमिका पर भी कई सवाल उठाए गए। ऐसे में सुझाव आए हैं कि भारत को टी20 के लिए अलग कोचिंग स्टाफ नियुक्त करना चाहिए। द्विपक्षीय सीरीज में भारत एक प्रमुख शक्ति बना हुआ है। लेकिन प्रमुख आईसीसी ट्रॉफी जीतने में अभी तक नाकामयाब रहा है।

 

अब जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। जिसमें सबसे ज्यादा नजरें लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह पर होंगी। साथ ही इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।