Home » अमरनाथ का श्रद्धालु फिसलकर 300 फीट नीचे गिरा, रेस्क्यू करते समय फिर फिसला और मौत
देश

अमरनाथ का श्रद्धालु फिसलकर 300 फीट नीचे गिरा, रेस्क्यू करते समय फिर फिसला और मौत

जम्मू-कश्मीर। पुलिस ने बताया कि पवित्र अमरनाथ गुफा से लौटते समय शुक्रवार देर रात एक 50 वर्षीय तीर्थयात्री की मौत हो गई, क्योंकि वह कालीमाता के पास फिसल गया और 300 फीट नीचे गिर गया। मृतक की पहचान विजय कुमार शाह के रूप में हुई, जो बिहार के रोहतास जिले के तुम्बा गांव का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि बिहार के रोहतास जिले के तुंबा गांव के निवासी एक तीर्थयात्री विजय कुमार शाह (50) पवित्र अमरनाथ गुफा से लौटते समय कालीमाता मंदिर के पास फिसल गए और 300 फीट नीचे गिर गए। तीर्थयात्री को माउंटेन रेस्क्यू टीम और सेना ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बचा लिया, लेकिन बाद में वह फिर से फिसल गए और उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया “एक यात्री विजय कुमार शाह, गांव तुम्बा, जिला रोहतास बिहार के निवासी, एक अन्य यात्री ममता कुमारी के साथ अमरनाथ की पवित्र गुफा से लौटते समय कालीमाता मंदिर के पास फिसल गए और 300 फीट नीचे गिर गए। यात्री को माउंटेन रेस्क्यू टीम और भारतीय सेना ने संयुक्त रूप से बचाया, लेकिन बाद में उनकी मृत्यु हो गई।