राजस्थान. भरतपुर में एक भीषण सड़क हादसे में महिला और उसके बेटे की मौत हो गई है। सोमवार को पुलिस ने जानकारी दी कि एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों की मौत हो गई।
थाना प्रभारी रामअवतार मीना ने बताया कि दुर्घटना रविवार रात जिले के तिलकपुरी गांव के पास हुई जब तीन लोग एक अस्पताल से लौट रहे थे। इस हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।