राजस्थान. खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन में युवक की मौत का मामला सामने आया है। मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है। युवक का शव ट्रेन के टॉयलेट में था। जिसका दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला जा सका।
चलती ट्रेन में जान गंवाने वाले युवक की शिनाख्त राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के सेंथी निवासी 22 वर्षीय अक्षय त्रिवेदी के रूप में हुई है। अक्षय अगले माह MBBS की पढ़ाई करने सर्बिया जाने वाला था। मीडिया से बातचीत में हेड कांस्टेबल सांवर सिंह ने बताया कि अक्षय त्रिवेदी ने परिवार के साथ रामेश्वर धार्मिक आयोजन में गया था। वापसी में वह ग्वालियर-उदयपुर एक्सप्रेस (खजुराहो एक्सप्रेस) से चित्तौड़गढ़ लौट रहा था।
सोमवार सुबह ट्रेन चित्तौड़गढ़ पहुंचने से आधा घंटे पहले गंगरार के पास अक्षय टॉयलेट के लिए ट्रेन के टॉयलेट में गया था। वह काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजन उसे चेक करने के लिए गए। टॉयलेट का दरवाजा अंदर से बंद था। परिजनों ने अनहोनी की आशंका को लेकर जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी ने ट्रेन के टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर अक्षय अचेत पड़ा था। उसे तुरंत जिला हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है। अक्षय की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।