Home » महेश गोटा को एयरलिफ्ट कर किया गया दिल्ली रेफर, नक्सलियों ने बंधक बनाकर की थी हत्या की कोशिश
छत्तीसगढ़

महेश गोटा को एयरलिफ्ट कर किया गया दिल्ली रेफर, नक्सलियों ने बंधक बनाकर की थी हत्या की कोशिश

बीजापुर। फरसेगढ़ के पूर्व सरपंच महेश गोटा एयरलिफ्ट कर दिल्ली रेफर किया गया है। एयर एंबुलेंस दिल्ली से जगदलपुर पहुंची थी। मंगलवार को मौसम खराब होने के कारण एयर एंबुलेंस उड़ान नहीं भर पाई थी। महेश गोटा का इलाज मेकाज में चल रहा था।

बता दें रविवार को पूजा-अर्चना के लिए कुपरेल की पहाड़ी पर गए करीब 50 ग्रामीणों को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। हालांकि पूछताछ के बाद नक्सलियों ने देर शाम तक सभी ग्रामीणों को छोड़ दिया था लेकिन फरसेगढ़ के पूर्व सरपंच महेश गोटा को बंधक बनाकर रखे हुए थे, वहीं मासूम बेटी ने पिता को छोड़ने की अपील नक्सलियों से की थी। इसके बाद भी नक्सलियों ने धारदार हथियार से घायल कर सोमवार देर रात सोमनपल्ली के पास फेंक दिया गया था।

मामले की जानकारी परिजनों को हुई तो उसे गंभीर हालत में कुटरू में प्राथमिक उपचार कराया। गोटा की गंभीर हालत को देखते हुए कुटरू मेडिकल ऑफिसर निखकेश नंद द्वारा उन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराया था, वहीं अब उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है।