कबीरधाम। कवर्धा शहर के पुराना पुलिस लाइन में संचालित निःशुल्क कोचिंग क्लास फोर्स एकेडमी में प्रशिक्षणरत 14 युवक और दो युवतियों का चयन पैरामिलिट्री फोर्स में हुआ है।
दरअसल नक्सल प्रभावित जिला कबीरधाम में पुलिस द्वारा ग्रामीण अंचल के युवाओं को आर्मी, पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स से जोड़ने के लिए निःशुल्क कोचिंग व प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी प्रशिक्षण में शामिल युवाओं का चयन हुआ है।
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसएससी जीडी-2023 में लिखित परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल उत्तीर्ण होने के बाद इनका अंतिम रूप से चयन हुआ है। अब चयनित युवा पैरामिलिट्री फोर्स बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ और एसएसबी में अपनी सेवाएं देंगे। चयनित अभ्यर्थियों में दो लड़कियां भी शामिल हैं। बचपन से फौज में शामिल होने का सपना देखने वाले इन युवाओं ने कहा कि उनके लिए यह गर्व की बात है कि वे अब देश की सीमाओं की रक्षा कर पाएंगें। इन युवाओं का चयन होने पर एसपी डाॅ.अभिषेक पल्लव, डीएसपी कौशल किशोर वासनिक ने हर्ष व्यक्त किया है।