Home » मुख्यमंत्री गहलोत ने एमसीएच विंग में नवनिर्मित फैब्रिकेटेड वार्ड व नई लिफ्ट का किया लोकार्पण
जयपुर राजस्थान

मुख्यमंत्री गहलोत ने एमसीएच विंग में नवनिर्मित फैब्रिकेटेड वार्ड व नई लिफ्ट का किया लोकार्पण

सीकर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित एमसीएच विंग में नवनिर्मित फैब्रिकेटेड वार्ड व उसके लिए नई लिफ्ट का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से  किया गया।

इस अवसर पर लोकार्पण स्थल पर सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक उपस्थित रहे। उन्होंने वार्ड व लिफ्ट का निरीक्षण किया व नव सुविधाओं का जायजा भी लिया । वर्चुअल लोकार्पण के दौरान जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी, प्रधानाचार्य व नियंत्रक डॉ शिव रतन कोचर , अधीक्षक डॉ महेंद्र कुमार , प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार ,जानना इंचार्ज डॉ राजेश मीना, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ मितेश सागर , डॉ जगदीश सीगड़ , सर्जरी विभागध्यक्ष डॉ राम रतन , डॉ मीनाक्षी शर्मा ,डॉ आलड़िया , नर्सिंग अधीक्षक फारुख  व अन्य चिकित्सक व स्टाफ भी उपस्थित रहे। साथ ही इस अवसर पर मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत द्वारा  भयावह बीमारी कैंसर के उपचार व निदान  को द्वार-द्वार तक पहुंचाने के उद्देश्य से 7 संभागों के लिए कैंसर निदान वैन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया व संबंधित संभाग को सुपुर्द भी किया।