Home » बाइक सवार की तार में फंसकर मौत, परिजनों ने निगम अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
उत्तर प्रदेश

बाइक सवार की तार में फंसकर मौत, परिजनों ने निगम अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

गाजियाबाद। एनसीआर में अंधेरे की वजह से तार में उलझकर बाइक सवार की मौत हो गई। नगर निगम मामले की जांच कर रहा है वहीं पुलिस शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज करेगी।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की एक्सपोर्ट कंपनी में काम करने वाला अब्दुल कय्यूम काम खत्म कर रात में अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रात करीब 10 बजे घर से फोन पर बात हुई तो उसने अभी मोहननगर में होने की बात कही। रात करीब 11 बजे परिजनों को किसी ने जानकारी दी कि अब्दुल हिंडन पुल के पास गिरा पड़ा है। नगर निगम के पेड़-पौधों के संरक्षण के लिए लगाए गए लोहे के तार की चपेट में आ गया है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
राहगीरों की मानें तो अब्दुल को अंधेरे में तार दिखाई नहीं देने से उसका गर्दन तार के संपर्क में आया जिससे फंसकर वह गिर गया। घटना में अब्दुल का गर्दन कट सा गया वहीं गिरने से अन्य हिस्सों में चोटें आई जिससे उसकी मौत हो गई।

0 निगम अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप
परिजनों ने नगर निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मामले में एसपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। वहीं अपर नगर निगम आयुक्त अरूण कुमार यादव का कहना है कि मौके पर टीम को निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा, लापरवाही मिलने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।