Home » महिला और बच्चों के विकास से ही विकसित राजस्थान 2030 संभव, मिशन 2030 के तहत ऑनलाइन परामर्श बैठक आयोजित
जयपुर राजस्थान

महिला और बच्चों के विकास से ही विकसित राजस्थान 2030 संभव, मिशन 2030 के तहत ऑनलाइन परामर्श बैठक आयोजित

राजस्थान. राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में बाल अधिकारिता विभाग और महिला अधिकारिता विभाग के द्वारा बच्चो और महिलाओं से जुड़े हितधारकों के साथ ऑनलाइन लिंक के माध्यम से वीसी के जरिये परामर्श बैठक सहायक निदेशक विश्व देव पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बाल अधिकारिता की बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रवि पचौरी, पूर्व अध्यक्ष धनीराम शर्मा, पूर्व अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह परमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ निखिल अग्रवाल, शिक्षाविद गोविंद शर्मा, आरटीआई एक्टिविस्ट राकेश परमार, एडवोकेसी ऑफिसर राकेश तिवाड़ी, मानव तस्करी विरोधी इकाई से योगेंद्र जादौन, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी रविन्द्र कुमार एएसआई, एनजीओ कार्मिक, चाइल्डलाइन आदि जुड़े, जिनके द्वारा बच्चो के सुझावों को जीपीडीपी में शामिल किए जाने, जिला स्तरीय रेस्क्यू टीम के गठन, बाल पीड़ितों के परिवारों को प्रमुखता से राजकीय योजनाओ से जोड़ने, स्कूलों में मौसमी बीमारियों के संबंध में गतिविधियां आदि आयोजित करने के सुझाव दिए गए।

महिला अधिकारिता विभाग की बैठक में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र, वन स्टॉप सेंटर, इंदिरा महिला शक्ति केंद्र, महिला पर्यवेक्षक, प्रचेता, महिला समाधान समिति सदस्यों, शिक्षिकाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, समाजसेवी शालिनी शर्मा, बीबीवीपी ब्रांड एम्बेसडर पार्वती कुशवाहा, सहेली समिति, इनरव्हील क्लब आदि स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। उनके द्वारा एमएसएसके, ओएससी के पोर्टल बनाये जाने, जाजम बैठकों में बजट प्रावधान किए जाने, आई एम शक्ति योजना के आवेदनों की एक सुविधा आईएमएसके केन्द्र पर उपलब्ध कराए जाने, प्रचेता के रिक्त पड़े पदों पर तत्काल नियुक्ति और एमएसएसके कर्मियों की सुरक्ष व्यवस्था आदि से संबंधित सुझाव प्रेषित किये गए।