लखनऊ। माफिया अतीक अहमद की छह बेनामी संपत्तियों को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है। इन संपत्तियों को अतीक ने अपने गिरोह के सदस्य मोहम्मद अशरफ उर्फ लल्ला के नौकर सूरजपाल के नाम से खरीदा था।
आयकर विभाग द्वारा 2019 से अतीक और उसके गिरोह के सदस्यों की बेनामी संपत्तियों तथा आय की जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है। बीपीएल कार्ड धारक सूरजपाल ने करोड़ों की जमीनें खरीदी और बेंची थी, लेकिन 2018 तक आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया था। इन संपत्तियों का बाजार का मूल्य करीब 6.35 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। अतीक के गिरोह के विरुद्ध आयकर विभाग लखनऊ कीयूनिट द्वारा जांच की जा रही है। जांच में सामने आया है कि अतीक ने सूरजपाल के नाम से करीब 100 बीघा जमीन प्रयागराज सहित अलग-अलग स्थानों पर खरीदी थीं। पांच वर्ष पूर्व प्रयागराज के डीएम द्वारा की गई जांच में भी इसकी पुष्टि हुई थी। उसके बाद डीएम ने इसकी रिपोर्ट आयकर विभाग को भेजी थी। जांच को लेकर विभाग की तरफ से अशरफ व सूरजपाल को कई बार तलब किया गया था, लेकिन उसने जवाब नहीं दिया। चार फरवरी 2020 को अशरफ ने विभाग को भेजे जवाब में कहा कि जेल में बंद होने की वजह से वह पेश होने में असमर्थ है।
जांच में सामने आया है कि वर्ष 2018 से पहले भी अतीक ने प्रयागराज के पिपलगांव निवासी सूरजपाल के नाम से कई संपत्तियां खरीदी थीं। इसके बाद भी सूरज पाल ने अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया था। 2018 तक 11 संपत्तियों को सूरजपाल ने बेचा भी था। 2018-19 में उसने 50.24 लाख रुपये की संपत्तियां बेची। 2020-21 में 92.65 लाख की संपत्तियों को खरीदा था। इसी वर्ष 2.29 करोड़ की संपत्तियों को बेचा भी था। वर्ष 2021-22 में 2.66 करोड़ की संपत्तियों को खरीदा और 99.30 लाख की संपत्तियों को बेचा था। वहीं 2022-23 में सूरजपाल ने 1.37 करोड़ रुपये की संपत्तियों को बेचा था। सूरजपाल द्वारा 2018-19 से वर्ष 2022-23 तक दाखिल किए गए रिटर्न में रियल एस्टेट और किराए से आमदनी दर्शाई गई थी। उसने अपनी आय 1.46 लाख रुपये से लेकर 14.70 लाख रुपये तक दिखाई थी, जबकि उसका कुल कारोबार 6.16 करोड़ से अधिक पाया गया था। आयकर विभाग द्वारा मुख्तार की करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्तियों को जब्त करने के बाद यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है।