रायपुर। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंच गईं हैं। श्रीमती मुर्मु के रायपुर पहुंचने पर सीएम भूपेश बघेल ने विमानतल पर आत्मीय स्वागत किया। रायपुर महापौर एजाज ढेबर, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, रायपुर कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने भी विमानतल पर राष्ट्रपति का आत्मीय स्वागत किया। स्वामी विवेकानंद विमानतल पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया।
बता दें राष्ट्रपति राजधानी के प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय कार्यक्रम में शामिल होंगी। एक सितंबर को वह बिलासपुर दौरे पर रहेंगी। बिलासपुर में श्रीमती मुर्मु गुरूघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षा समारोह में शामिल होंगी। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
0 पंजीयन कराना अनिवार्य
समारोह में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति के प्रोटोकाॅल के अनुसार हर एक प्रतिभागी को पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। इसके बाद उन्हें फोटो चस्पित प्रवेश पत्र दिया जाएगा। प्रवेश पत्र के साथ ही आधार कार्ड भी लाना जरूरी होगा, तभी समारोह में प्रवेश की अनुमति होगी।