लाहौर। ड्रग्स स्मगलिंग मामले में लाहौर पुलिस के एक डीएसपी को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मजहर इकबाल नाम का यह डीएसपी लोकल ड्रग स्मगलर्स को ड्रोन के माध्यम से खेप भारत में भेजने के लिए मदद करता था। इतना ही नहीं डीएसपी मजहर हर खेप के पीछे 8 करोड़ पाकिस्तानी रूपए भी वसूलता था।
पिछले दिनों लाहौर में एक ड्रोन क्रैश हुआ था, जिसमें 6 किलोग्राम ड्रग्स बरामद हुए थेे। जांच के दौरान पूछताछ में डीएसपी के नाम का खुलासा हुआ था।
‘द डॉन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार मामला सामने आने के बाद इसे दबाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन केयरटेकर प्राइम मिनिस्टर अनवार उल काकड़ ने सख्त रुख अपनाया तो पुलिस ने जांच शुरू की। एंटी नार्कोटिक्स फोर्स को भी शामिल किया गया। जांच के दौरान एक लोकल स्मगलर का नाम सामने आया। जब उनसे पूछताछ की गई तो मजहर इकबाल का नाम लिया। मामले की भनक डीएसपी इकबाल को लग चुकी थी, उसने इंट्रिम बेल हासिल करनी चाही लेकिन नाकाम रहा और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी डीएसपी मजहर इकबाल को ड्रग स्मगलर अहमद ने करोड़ों रूपए घूस के साथ ही तीन लग्जरी कारें भेंट की थी। ड्रोन के जरिए खेप भारत के पंजाब राज्य के दूर-दराज गांव में उतारी जाती है। लोकल हैंडलर इसे कलेक्ट कर लेते हैं। रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि हर खेप के पीछे 8 करोड़ रूपए घूस डीएसपी मजहर इकबाल को दी जाती थी।