Home » 10 लोगों ने मिलकर दो महिलाओं और एक पुरुष की पीट-पीटकर कर दी हत्या
झारखंड रांची

10 लोगों ने मिलकर दो महिलाओं और एक पुरुष की पीट-पीटकर कर दी हत्या

झारखंड. राजधानी रांची में सूअरों के खेतों में घुसकर फसल खराब करने के कारण 10 लोगों ने मिलकर दो महिलाओं और एक पुरुष की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना ओरमांझी पुलिस स्टेशन इलाके के झांझी टोला गांव की है, जो शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

रांची ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमान ने कहा, ‘कुछ दिन पहले एक परिवार के सूअरों ने अपने पड़ोस के खेत मे फसल को नष्ट कर दिया था, जिसके बाद दो परिवारों के बीच इसे लेकर विवाद छिड़ गया। मंगलवार की रात 11 बजे हाथों में डंडे लेकर 10 लोगों ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों की पीटकर हत्या कर दी।’

उन्होंने कहा कि मरने वालों की पहचान 42 वर्षीय जानेश्वर बेदिया, 39 वर्षीय सरिता देवी और 25 वर्षीय संजू देवी के तौर पर की गई है। तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें से 11 को नामजद हैं। एसपी ने कहा कि एफआईआर में नामजद 11 लोगों में से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।