नई दिल्ली। भारतीय नौ सेना का जंगी युद्धपोत आईएनएस महेंद्रगिरी अब समुद्र में उतर चुका है। शुक्रवार को मुंबई में स्थित मझगांव डाॅक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने इसे लांच किया। इसका नाम ओडिशा के एक पर्वत शिखर के नाम पर है। सबसे बड़ी बात है कि इन्हें मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर योजना के तहत तैयार किया गया है। ऐसे में 75 फीसदी उपकरण स्वदेशी हैं।
प्रोजेक्ट 17 ए के तहत तैयार नीलगिरि श्रेणी का सातवां और आखिरी युद्धपोत है। आईएनएस महेंद्रगिरी की लंबाई 149 मीटर है और इसका करीब 6,670 टन वजन है। इसकी गति 28 समुद्री मील प्रति घंटा है।
0 ये हैं खूबियां…
इसमें एंटी-सबमरीन रॉकेट लॉन्चर्स लगे है, ऑटो मेलारा नौसैनिक गन लगी है, बराक-8 मिसाइल लांच में सक्षम है। इतना ही नहीं इसमें एंटी-सबमरीन वेपन सिस्टम भी लगे है, प्लेटफॉर्म प्रबंधन सिस्टम बेहतर है, आधुनिक हथियार, सेंसर, रडार है साथ ही पनडुब्बी को मार गिराने में भी सक्षम है।