Home » एयर होस्टेस रूपल ओगरे की मौत के मामले में सफाई कर्मी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ रायपुर

एयर होस्टेस रूपल ओगरे की मौत के मामले में सफाई कर्मी गिरफ्तार

रायपुर। एयर इंडिया की एयर होस्टेस की मुंबई में संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। सफाई कर्मचारी ही हत्यारा निकला है। पुलिस की पूछताछ में सफाई कर्मी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसकी रूपल से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस पर रूपल ने उसे जमकर फटकार लगाई थी। इसे लेकर कर्मी काफी गुस्से में था। बदले की आग में जल रहा कर्मी खूनी वारदात को अंजाम दिया। रूपल को फ्लैट में अकेली पाकर उसने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। सफाई कर्मचारी विक्रम अटवाल सोसायटी में ही काम करता था। किसी बात को लेकर उसकी रूपल से कहासुनी हो गई थी। बदला लेने के लिए उसने मर्डर का प्लान बना लिया था।

0 हत्या की जताई गई थी आशंका
बता दें मुंबई के अंधेरी के एनजी काम्पलेक्स के फ्लैट के वाशरूम में एयर होस्टेस रूपल ओगरे की लाश मिली थी। प्राथमिक जांच के अनुसार एयर होस्टेस की गला काटकर हत्या की आशंका जताई गई थी। मिली जानकारी के अनुसार एयर होस्टेस रूपल ओगरे रायपुर के राजेन्द्र नगर की रहने वाली थी और छत्तीसगढ़ पुलिस के डीएसपी अजीत ओगरे की भतीजी बताई जा रही है।