Home » शव लाया गया रायपुर: गमगीन माहौल में ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल का किया गया अंतिम संस्कार
छत्तीसगढ़ रायपुर

शव लाया गया रायपुर: गमगीन माहौल में ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल का किया गया अंतिम संस्कार

रायपुर। ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे का शव मंगलवार को परिजन मंुबई से लेकर राजेंद्र नगर स्थित अपने निवास स्थल पहुंचे। शव को देखते ही परिजन फूट-फूटकर रोने लगे। मौजूद लोगों की आंखों से भी आंसू छलक पड़े। पूरा क्षेत्र शोक की लहर में डूब गया। गमगीन माहौल में आज उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग श्मशान घाट पहुंचे थे।

बता दें मुंबई मरोल इलाके में रायपुर की रहने वाली रूपल ओगरे की हत्या उसके फ्लैट में कर दी गई थी। रूपल ट्रेनी एयर होस्टेस थी। हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर मुंबई पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। जानकारी के अनुसार रविवार 3 अगस्त की रात मुंबई के पवई थाने पुलिस को सूचना मिली थी कि मरोल इलाके के एनजी हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट में 26 वर्षीय एक युवती की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो फ्लैट में युवती की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी। युवती के गले में चोट के निशान भी पाए गए थे।

पुलिस जांच में युवती की पहचान रायपुर राजेंद्र नगर निवासी रूपल ओगरे के रूप में हुई थी। बताया जा रहा है कि रूपल अपनी बड़ी बहन और उसके दोस्त के साथ फ्लैट में ठहरी थी। दोनों पिछले एक सप्ताह से अपने गांव गए हुए थे। रूपल का कुछ दिनों पहले ही ट्रेनी एयर होस्टेस के रूप में चयन हुआ था। वहीं पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा था।

0 सफाई कर्मी निकला हत्यारा
आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने चार टीम का गठन किया था। हत्या के मामले में सफाई कर्मचारी विक्रम अटवाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की पूछताछ में सफाई कर्मी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। रूपल को फ्लैट में अकेली पाकर उसने चाकू से गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया। सफाई कर्मचारी विक्रम अटवाल सोसायटी में ही काम करता था और किसी बात को लेकर उसकी रूपल से कहासुनी हो गई थी। बदला लेने के लिए उसने मर्डर का प्लान बना लिया था। फिलहाल मामले में पूछताछ जारी है, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।