महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र में भालुओं ने दो ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे एक की मौके पर मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। आसपास के लोगों के चिल्लाने से भालू वापस जंगल में भाग गए। घटना के बाद इलाके में खौफ का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, पिथौरा वन परिक्षेत्र के टेका गांव में दो ग्रामीण खेत देखने गए थे। तभी भालू के एक दल वहां पंहुचा और दोनों ग्रामीणों पर हमला कर दिया। जिससे टेका निवासी राज कुमार भोई (43 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई। वहीं बैसाखू बरिहा (42 वर्ष) की हालत नाजुक बताई जा रही है। खेत में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया जिससे भालू मौके से भाग गए। जहां घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद वन विभाग ने घायल को 1000 रुपये और मृतक के परिजन को 25 हजार की आर्थिक मदद दी है।