बिलासपुर। शहर में अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी करने वाले आरोपियों को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तोरवा पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक दर्जन बाइक पुलिस ने बरामद किया है।
तोरवा पुलिस ने बताया कि बाइक चोरी के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया । इस दौरान सूचना मिली कि शंकर नगर ओवरब्रिज के नीचे नाबालिग द्वारा चोरी की वाहनों को छुपाकर रखा गया है। सूचना मिलके ही पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी के बताए अनुसार तोरवा पंप हाउस से दो नग बाइक बरामद किया गया। पूछताछ के बाद क्षेत्र में बाइक चोरी करने वाले आरोपियों के संबंध में जानकारी मिली। तोरवा पुलिस ने हेमूनगर निवासी राहुल ठाकुर, चुचुहियापारा निवासी मोहम्मद सलीम और निसार, अली तोरवा निवासी निखिल यादव और मुकुल यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 10 चोरी की बाइक बरामद किया है। इस तरह पुलिस ने कुल 12 बाइक जप्त कर लिया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर, सउनि भरतलाल राठौर, प्रआर साहेब अली, किशन लाल नवरंग, आरक्षक कमलेश्वर शर्मा, सुनील सिंह, अनूप किण्डो, लक्ष्मी कश्यप, मआर इफरानी की सराहनीय भूमिका रही।