अंबिकापुर। सहायक सूचना अधिकारी ने खुद को अविवाहित बताकर शिक्षिका का लंबे समय तक यौन शोषण करता र शिक्षिका को अधिकारी के विवाहित होने और दो पुत्रियों का पिता होने की पता चला तो तो उसने सहायक सूचना अधिकारी के खिलाफ गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने एमसीबी जिले में पदस्थ सहायक सूचना अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है।
गांधीनगर थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में सहायक जन सूचना अधिकारी सुख सागर को अनाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी सुख सागर एमसीबी जिले में जनसंपर्क विभाग में जन सूचना अधिकारी के पद पर पदस्थ है। आरोपी वर्ष 2019 से अप्रैल 2023 तक सरगुजा जिले में जनसंपर्क विभाग में सहायक जन सूचना अधिकारी के रूप में कार्यरत था। इसी दौरान आरोपी की मुलाकत गांधीनगर में रहने वाली एक शिक्षिका से हुई थी। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता से पहले दोस्ती की और अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़ित शिक्षिका के साथ लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा।
इसी बीच आरोपी का तबादला एमसीबी जिले में हो गया। पीड़िता को जब उसके विवाहित होने का पता चला तो उसने आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया। आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ अंबिकापुर के गांधीनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई।
सरगुजा एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि विगत दिनों प्रार्थिया ने गांधीनगर थाने पहुंच मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।