Home » 48 घंटे से लापता किशोर की लाश एनीकट में मिली, गोताखोर टीम ने 3 घंटे रेस्क्यू कर निकाला
छत्तीसगढ़ रायगढ़

48 घंटे से लापता किशोर की लाश एनीकट में मिली, गोताखोर टीम ने 3 घंटे रेस्क्यू कर निकाला

रायगढ़। मंगलवार की सुबह शहर में शनि मन्दिर के पास केलो नदी में डूबे किशोर की लाश आखिरकार 48 घंटे के बाद बोंदाटिकरा एनीकट से बरामद हुई है। पत्थर में फंसे नग्न शव को बाहर निकलने के लिए गोताखोरों को 3 घंटे रेस्क्यू करना पड़ा। मृतक की पहचान के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार शनि मंदिर मरीन ड्राइव के पास बीते मंगलवार की सुबह तकरीबन 10 बजे दो महिलाओं ने केलो नदी में एक ऐसे शख्स को बहते हुए पाया, जिसका केवल हाथ और सिर ही दिखाई दे रहा था। महिलाओं के मुताबिक उसकी उम्र 15 वर्ष के आसपास होगी।
पुलिस ने नगरसेना के गोताखोरों की मदद से बोट लेकर शनि मन्दिर से लेकर कनकतुरा तक 25 किलोमीटर के दायरे में खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला। तीसरे दिन गुरूवार की सुबह 8 बजे से आपदा प्रभारी महेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में गोताखोर दल जब बोंदाटिकरा एनिकट पहुंचा तो वहां पानी के अंदर उनको किसी का हाथ दिखाई दिया। चूंकि, एनीकट गहरा होने के कारण वहां पानी का बहाव भी तेज था, इसलिए बड़ी सावधानी से रेस्क्यू शुरू किया गया। लाइफ जैकेट और रस्सी के सहारे लगभग 3 घंटे तक अथक प्रयास के बाद गोताखोरों ने जब शव को बाहर निकाला तो वह काफी फूल गया था। निर्वस्त्र लाश और जीभ भी बाहर आ चुकी थी।

गोताखोर दल ने इसकी सूचना जूटमिल थाने में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिकन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव को जिला चिकित्सालय के मर्च्यूरी में रखवाया गया है, ताकि उसकी पहचान और पोस्टमार्टम की कार्रवाई हो सके। फिलहाल, जूटमिल पुलिस मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है।