Home » दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था देख चौंक जाएंगे आप, ड्रोन हमले से निपटने के लिए डीआरडीओ तैयार
देश

दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था देख चौंक जाएंगे आप, ड्रोन हमले से निपटने के लिए डीआरडीओ तैयार

नई दिल्ली। जी 20 सम्मेलन को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी कर दी गई है कि कोई परींदा भी पर नहीं मार सकता। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सेना के जवान तैेनात हैं। सेंट्रल दिल्ली के कई इलाकों में ज्यादा सख्ती होने के कारण वहां लॉकडाउन जैसे हालात दिख रहे हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा कई जगहों पर वाहन लेकर जाने पर रोक लगा दी गई है, जिससे सड़कें सुनसान पड़ी हैं।

डीआरडीओ ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

इस बीच कल से जी20 सम्मेलन की बैठकें शुरू होने वाली है। इसके चलते बाइडन, ऋषि सुनक और ट्रूडो समेत कई देशों के नेता राजधानी में आएंगे। इनकी सुरक्षा कड़ी करने के लिए अब डीआरडीओ भी मैदान में कूद पड़ा है। डीआरडीओ ने एक ऐसी सुरक्षा प्रणाली विकसित की है, जिसे देख आप चौंक जाएंगे।

एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात

जी 20 के चलते सुरक्षा व्यवस्ता इतनी कड़ी है कि किसी भी संभावित ड्रोन खतरे से सुरक्षा प्रदान करने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम लगा दिया गया है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित भारतीय काउंटर-ड्रोन प्रणाली को राजनयिक एन्क्लेव में तैनात किया गया है।

कोई नहीं कर सकेगा हवाई हमला

चौबीसों घंटे सुरक्षा कड़ी रखने के लिए डीआरडीओ और भारतीय सेना के ड्रोन सिस्टम अन्य नागरिक एजेंसियों के साथ हवाई खतरों से निपटने के लिए काम कर रहे हैं। रक्षा अधिकारी ने बताया कि सेना किसी भी हमले से निपटने को तैयार है।