बलौदाबाजार : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं कलेक्टर चंदन कुमार ने पिछले दिनों आबकारी विभाग को कड़ी फटकार लगाते हुए अवैध शराब कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई करने निर्देश दिए थे. कलेक्टर की नाराजगी उपरांत आबकारी विभाग ने पलारी थाना क्षेत्र के घर दबिश दी. जहां घर के बाड़ी में छुपाकर पांच बोरियों में रखे नान स्कैन गोवा विदेशी शराब जब्त किया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की कीमत 80 हजार के आसपास बताई जा रही है.
मामले की जानकारी देते हुए आबकारी सहायक आयुक्त विकास गोस्वामी ने बताया कि मुखबिर से अवैध शराब की सूचना मिली. सूचना के आधार पर ग्राम सुंदरी थाना पलारी के एक घर में दबिश दी गई. इस दौरान आरोपी ओमप्रकाश सायतोडे के घर और बाड़ी की विधिवत् तलाशी ली गई. जहां से 5 बड़ी बोरियों में शराब जब्त किया गया. हर के बोरी में 100-100 नग गोवा विदेशी शराब की बोतले जब्त की गई. मामले में आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क ) 34(2) 36; 59(क) का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया है. आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है.