Home » इंश्योरेंस पॉलिसी बंद कराने के नाम पर महिला से 1.87 लाख की ठगी, सकरी थाना में की गई शिकायत
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

इंश्योरेंस पॉलिसी बंद कराने के नाम पर महिला से 1.87 लाख की ठगी, सकरी थाना में की गई शिकायत

बिलासपुर। लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी बंद कराने के नाम पर एक लाख 87 हजार रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। शातिर ठग ने पीएनबी बैंक का अधिकारी बनकर महिला के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया है।

मामला सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आसमा सिटी का है। यहां रहने वाली चंचल पांडेय ने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थियो ने बताया कि उनके मोबाईल में 7300578559 से कॉल आया। उसने बताया कि आप अपनी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी बंद करवाना चाहते हैं। आपका काम हो जाएगा। महिला के हां कहते ही शातिर ठग ने उसे 15370 रूपए जमा करने पर पॉलिसी बंद होने की जानकारी दी। महिला ने ठग के बताए अनुसार रकम ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद शातिर ठग ने अलग-अलग बहाने बनाकर महिला से एक लाख 87,670 रूपए ठग लिए। जब महिला को उस पर शक हुआ तो वह पीएनबी बैंक के मुख्य शाखा रायपुर पहुंची। जहां पता चला कि बैंक द्वारा कोई फोन उन्हें नहीं किया गया था। इसके बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ। महिला ने मामले की शिकायत सकरी थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।