राजस्थान। चुनाव के नजदीक आते ही राजनीति में उथल-पुथल देखने को मिल रही है। अपने लाभ का ध्यान रखते हुए नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। नागौर से पूर्व सांसद और दिग्गज नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा ने भाजपा का दामन थाम लिया है।
बीजेपी में आने के बाद मिर्धा ने कहा कि 2014 के बाद देश और प्रदेश की परिस्थितियां बदली और पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारे देश की साख दुनिया भर में बढ़ी लेकिन कांग्रेस पार्टी इसके विपरीत चली गई। कांग्रेस अपने लक्ष्य से भटक गई है।
ज्योति ने कहा कि राजस्थान में महिला अत्याचार, कानून व्यवस्था को लेकर कई लोग घुटन महसूस कर रहे थे, जिसके बाद कांग्रेस छोड़ने का मन बनाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाने का काम करूंगी और राजस्थान में मजबूत सरकार लाने के लिए अथक प्रयास करूंगी। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में नागौर की किसी सीट से उनको टिकट दिया जा सकता है।