बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने इन दिनों फिल्मों से ब्रेक लिया है। लेकिन इसके बावजूद वह किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से वह फातिमा सना शेख संग रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच हाल ही में उन्हें पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ स्पॉट किया गया। आमिर खान भले ही अपनी दोनों पत्नियों से अलग हो चुके हैं लेकिन आज भी वह अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। अक्सर वह किरण और रीना के साथ स्पॉट किए जाते हैं। अब बुधवार की शाम आमिर खान अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ मुंबई के बांद्रा में एक जूलरी शॉप पर स्पॉट हुए। दोनों ने पैपराजी को देख एकसाथ जमकर पोज दिए। अब आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मालूम हो कि 3 जनवरी को आमिर और रीना की बेटी आइरा की शादी है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों इसी सिलसिले में जूलरी की शॉप पर आए थे। वीडियो में एक्स कपल की शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली। वहीं लुक की बात की जाए तो आमिर खान और रीना दत्ता बेहद ही सिंपल लुक में नजर आए। दोनों का सादगी अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है।