Home » चाय में जहर मिलाकर प्रेमिका को पिलाया, फिर लाश को पुलिस की गाड़ी से लगाया ठिकाने
उत्तर प्रदेश

चाय में जहर मिलाकर प्रेमिका को पिलाया, फिर लाश को पुलिस की गाड़ी से लगाया ठिकाने

गोरखपुर। शाहपुर के बशारतपुर इलाके की रहने वाली युवती की हत्या के मामले में पीपीगंज पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर में शाहपुर के बशारतपुर इलाके की रहने वाली युवती की हत्या उसके प्रेमी जितेंद्र साहनी ने ही की थी। पहले से दो शादी कर चुके जितेंद्र ने इस युवती से भी शादी का वादा किया था। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो प्रेमी जितेंद्र साहनी ने चाय में जहर मिलाकर उसे पिला दिया। इसके बाद अपने दोस्त की कार से पीपीगंज के सिसई घाट के पास शव को ठिकाने लगा दिया।

जितेंद्र साहनी गोरखनाथ थाना क्षेत्र के लच्छीपुर शास्त्री नगर में किराए के मकान पर रहता था, जो मूल रूप से कैम्पियरगंज का पंडितपुरवा का निवासी है। जितेंद्र साहनी साड़ियों की सप्लाई का काम करता था। गोलघर की एक साड़ी की दुकान पर माल सप्लाई के दौरान करीब साल भर पहले उसकी पहचान बशारतपुर इलाके की रहने वाली युवती मुस्कान से हुई थी। जितेंद्र पहले से दो शादी कर चुका है और दोनांे पत्नियों से दो-दो बच्चे भी हैं। पहली पत्नी गांव में रहती है जबकि दूसरी अपने घर और कभी-कभी जितेंद्र के गोरखपुर वाले किराये के मकान पर रहती थी। दो पत्नी के बाद भी जितेंद्र इस युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया था। शादी का का झांसा देकर वह अक्सर युवती से मिलता रहता था जब उसकी दूसरी पत्नी अपने घर में रहती थी तो मुस्कान वहां पहुंच जाती थी। हालांकि इसकी भनक दूसरी पत्नी को लग गई थी, इसलिए उसने आसपास के लोगों से कह रखा था कि अगर मेरी अनुपस्थिति में कोई लड़की आए तो उन्हें खबर कर दीजिएगा।

0 शादी नहीं करने पर दी थी धमकी

पुलिस के अनुसार युवती रविवार को जितेंद्र के लच्छीपुर शास्त्री नगर स्थित कमरे पर पहुंची थी। दोनों ने खाना खाया। इस दौरान दोनों के बीच शादी को लेकर कहासुनी हुई। शादी नहीं करने पर युवती ने जितेंद्र को धमकी दी कि अगर वह शादी से इनकार किया तो पुलिस से शिकायत कर देगी। इस बात से जितेंद्र डर गया और उसने युवती की हत्या करने की साजिश रच डाला। कुछ ही देर बाद जितेंद्र ने चाय में जहर मिलाकर उसे पिला दिया। इससे युवती की मौत हो गई। इसी बीच पड़ोसियों से सूचना पाकर जितेंद्र की दूसरी पत्नी भी वहां पहुंच गई।

0 दूसरी पत्नी से कहा स्वयं खा ली जहर

दूसरी पत्नी के आते ही जितेंद्र का दिमाग घूम गया। दोनों के बीच कुछ समय तक वाद-विवाद भी हुआ। इस दौरान जितेंद्र ने पत्नी को को युवती द्वारा खुद ही जहर खाना बताया। इस पर पत्नी ने पुलिस को सूचना देने की बात कही, पर जितेंद्र मुकर गया। पत्नी से कहा कि युवती के जहर खाने की बात पुलिस स्वीकार नहीं करेगी। इसके बाद उसने युवती के शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। वह बाइक से अपने बगल गांव में रहने वाले दोस्त के पास पहुंचा और पत्नी को डाॅक्टर के यहां ले जाने की बात कहकर उसकी कार ले आया। कार पर पुलिस का लोगो लगा था।

0 शव को लगाया ठिकाने

रविवार रात करीब 11 बजे वह युवती के शव को कार की डिग्गी में रखा। इसके बाद पीपीगंज के सिसई मार्ग पर झाड़ी में लाश को ठिकाने लगा दिया। दोस्त को कार लौटाने के बाद बाइक लेकर देर रात गोरखपुर आ गया। उधर दूसरे दिन युवती की लाश मिलने और उसकी शिनाख्त के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने सीडीआर के साथ ही जितेंद्र की मोबाइल लोकेशन घटनास्थल से मेल खाने के बाद उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पीपीगंज थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया है।