Home » प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, तोरवा पुलिस की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, तोरवा पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर। जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त बनाने हेतु निजात अभियान के तहत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप थाना तोरवा क्षेत्रांतर्गत प्रतिबंधित कफ सिरप की बिक्री करने वालों की धरपकड़ के लिए एसीसीयू के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया गया। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि एक महिला एवं तीन व्यक्ति शोभा विहार के पास सांस्कृतिक मंच एवं योगा केन्द्र के सामने अवैध रूप से प्रतिबंधित कफ सिरफ रखकर ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर स्नेहा गोयल पति राम गोयल 23, हेमूनगर शोभा विहार, पुष्पेंद्र निर्मलकर पिता ओमप्रकाश निर्मलकर 27 ग्राम जर्वे थाना नगरदा जिला सक्ती, अमर जांगड़े पिता संतोष जांगड़े 24 जिला सक्ती, देवा रजक पिता धरम लाल रजक 28 तोरवा दाउबाबा मंदिर को पकड़ा गया। पुलिस ने 145 नग कोप फ्री कफ सिरप एवं 30 नग मैक्सकफ कफ सिरप और अर्टिगा कार जप्त किया है। आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्स के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पुसाम ठाकुर, सउनि भरत लाल राठौर, आर प्रमोद चौहान, लक्ष्मी कश्यप, अशोक चंद्राकर, म आर इफरानी एवं एसीसीयू स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।