Home » गांव को नशामुक्त बनाने ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, जंगल के बीच चल रहे अवैध शराब फैक्ट्री को किया नष्ट
कोरबा छत्तीसगढ़

गांव को नशामुक्त बनाने ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, जंगल के बीच चल रहे अवैध शराब फैक्ट्री को किया नष्ट

कोरबा। अवैध शराब के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने गांव के युवाओं को नशा से दूर करने व गांव को नशामुक्त करने की मुहिम छेड़ दी है। इलाके में महुआ शराब बनाने वालों पर पंचायत स्तर पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जंगल के बीच चल रहे अवैध शराब की फैक्ट्री को नष्ट कर दिया गया है।

दरअसल बालको थाना क्षेत्रांतर्गत चुईया ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने पर महुआ शराब का कारोबार चलता है। आश्रित गांव भटगांव और मुड़धोवा में भी शराब की अवैध फैक्ट्री संचालित होती है। इसके कारण गांव का माहौल लगातार खराब हो रहा है। ग्रामीण बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है, बच्चों का ध्यान पढ़ाई-लिखाई से दूर हो रहा है। बच्चे भी नशे के आदि हो रहे हैं। शराब की वजह से गांव में आए दिन विवाद हो रहा है।

इन सभी को ध्यान में रखते हुए चुईया पंचायत के सरपंच युवराज सिंह ने ग्रामीणों के साथ जन कल्याणकारी समिति बनाई और शराब कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छापेमार कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक गैलन को तहस नहस किया गया है।