कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी में गुरुवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर सोते समय गोली मारकर ससुर, बेटी और दामाद की बेरहमी से हत्या कर दी गई। ट्रिपल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना से आक्रोशित स्वजनों ने आसपास मौजूद छह से सात घरों में आग लगा दी। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। आग की लपटों के साथ चारो ओर चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगीं। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल ने आग पर काबू पाया, वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
छबिलवा निवासी 62 वर्षीय होरीलाल की जमीन पंडा चौराहा पर है। आसपास के कुछ लोगों से उसका विवाद चला आ रहा है। होरीलाल ने विवादित भूमि पर झोपड़ी डालकर अपना कब्जा कर रखा था। उसका 26 वर्षीय दामाद शिवसागर और 22 वर्षीय बेटी बृजकली निवासी कंकराबाद कोखराज भी इसी झोपड़ी में रह रहे थे।
शिवसागर पास में ही किराये की दुकान लेकर सहज जन सेवा केंद्र चलाता था। गुरुवार की रात होरी लाल अपने दामाद और बेटी के साथ झोपड़ी के बाहरी हिस्से में सो रहा था। परिवार वालों का कहना है कि रात को कुछ लोगों ने तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह करीब छह बजे स्वजन को घटना की जानकारी हुई। पड़ोसियों के घर पर सन्नाटा था। जानकारी होने पर छबिलवा के ग्रामीण भी आ गए।
आक्रोशित स्वजन और ग्रामीणों ने बंद घरों को आग के हवाले कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि फोर्स मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल भूमि संबंधी विवाद सामने आया है।