जांजगीर-चांपा। अकलतरा ब्लॉक के अकलतरी पटवारी ने किसान से केसीसी लोन के दस्तावेज में हस्ताक्षर के बदले 5 हजार की रिश्वत मांगी। रकम नहीं देने पर किसी भी हालत में लोन नहीं निकलेगा कहकर धमकी भी दी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है है कि कुर्सी में बैठा व्यक्ति अकलतरी गांव का पटवारी शोभनाथ पंाडेय है। उसके सामने किसान नारायण सिंह अपने बेटे के साथ पटवारी कार्यालय में हैं। शुक्रवार को पटवारी ने नारायण सिंह की डेढ़ एकड़ जमीन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से लोन निकालने के लिए दस्तावेज तैयार करने हेतु बुलाया था। दस्तावेज में हस्ताक्षर करने के बदले 5 हजार की मांग की। पटवारी की मांग का किसान के बेटे ने विरोध किया और शासन की योजना का हवाला देते हुए पटवारी दस्तावेज पास करने की मांग रखी। जिस पर तैस में आकर पटवारी ने किसान को कार्यालय से चलता कर दिया। साथ ही यह भी कहा कि जहां शिकायत करना है कर लो, कोई कार्रवाई नहीं होगी। अकलतरा तहसील के हल्का नंबर 16 के पटवारी शोभनाथ पांडेय का वीडियो वायरल होने के बाद राजस्व विभाग हरकत मे ंआया और मामले को संभान में लेते हुए एसडीएम अकलतरा ने पटवारी शोभनाथ पांडेय को निलंबित कर दिया है।