बिलासपुर। सवारी आटो के चालक ने युवती को नशीली गोलियां खिलाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती के विरोध पर आटो चालक वहां से डरकर भाग गया। युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या के प्रयास और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर आरोपित आटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
तोरवा थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया कि पीड़ित युवती ने घटना की शिकायत की है। युवती ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के घर शहर आई है। यहां पर वह रेलवे स्टेशन घूमने के लिए गई थी। लौटते समय वह एक विकलांग आटो चालक के वाहन में बैठ गई।
इसके बाद युवती को गुमराह करते हुए छठ घाट ले आया। यहां पर उसने युवती को जबरन नशे की गोलियां खिला दी। इसके बाद वह युवती से छेड़छाड़ करने लगा। आटो चालक की नीयत भांपकर युवती ने शोर मचाया तो उसने मारपीट करते हुए गला दबाने की कोशिश की। इस बीच युवती ने अपने परिचित को मोबाइल पर काल कर दिया।
इस पर युवती का परिचित तोरवा थाने पहुंच गया। छठ घाट के पास युवती बेसुध पड़ी थी। उसे लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती तीन दिन तक बेहोश रही। होश आने पर उसने पुलिस को पूरी कहानी बताई। युवती के बताए मुताबिक पुलिस ने रेलवे स्टेशन में पूछताछ कर आटो चालक मो. मुराद आलम उर्फ चांद(38) निवासी गणेश नगर सिरगिट्टी हाल मुकाम देवरीडीह सोनू पान ठेला के पास को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपित युवक को न्यायालय में पेश किया है।