Home » कार को ठोकर मारते हुए कोयला लोड ट्रेलर पलटा, बड़ी घटना होने से टली
कोरबा

कार को ठोकर मारते हुए कोयला लोड ट्रेलर पलटा, बड़ी घटना होने से टली

कोरबा। गेवरा से कोयला लोडकर गतौरा जा रहा ट्रेलर कार को ठोकर मारते हुए बीच सड़क पर पलट गया। एक बड़ी घटना होने से टल गई। घटना रविवार की दोपहर सामने आई है।गेवरा खदान से कोयला लोड कर रविवार की दोपहर लगभग 1 बजे हिंद एनर्जी का ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीएच 3956 गतौरा के लिए निकला था। ट्रेलर जैसे ही अमगांव के पास पहुंचा। कार क्रमांक सीजी 12 बीएफ 8328 के चालक कटघोरा निवासी आकिब अली (27) को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित हो गया और कार को ठोकर मारते हुए बीच सड़क पर पलट गया। कार में जाफर अली, अजीम अली और जहनुहर सवार थे। उन्हें मामूली चोटें आई। वे शादी समारोह में शामिल होने ग्राम नेवसा जा रहे थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन की गति तेज थी। घटना में नवनिर्मित कांक्रीट की तीन फीट ऊंचा डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो गया। ठोकर के बाद कार सड़क किनारे जाकर फंस गई। एक बड़ी घटना होने से टल गई। घटना की सूचना मिलते ही हरदीबाजार पुलिस और कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कार सवार लोगों के रिश्तेदार भी घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि ज्यादा ट्रिप लगाने के चक्कर में ट्रेलर चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हैं। भारी वाहन के चालकों की मनमानी, ओवरटेक व स्पीड पर न तो यातायात विभाग का ध्यान जा रहा है और न ही प्रशासन का शिकंजा है। ऐसे में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

Search

Archives