कोरबा। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गेवरा से कोरबा की ओर आ रहे बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायल को ईलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम जमीर खान नामक व्यक्ति अपनी बेटी के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होेने के लिए बाइक से कोरबा की ओर आ रहे थे। कुसमुण्डा हाईवे मार्ग पर वैशाली नगर खमरिया पेट्रोल पंप के पास कोरबा की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने जोरदार ठोकर मार दी। टक्टर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। घटना में बाइक सवार को गंभीर चोट आई है जिनका ईलाज जारी है। बताया जा रहा है कि रास्ते में अत्यधिक धूल उड़ने और कुछ दिखाई न देने की वजह से यह हादसा हुआ है।
