रायपुर. चचेरे भाई द्वारा भाई की हत्या करने का मामला सामने आया है. जांच में जुटी पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या कर शव को खारुन में फेंकना बताया। इसके बाद पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को बरामद किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक ओमकेश्वर धमतरी का रहने वाला था। उसके बड़े पिता रायपुर में रहते हैं। यहीं काम करने के लिए उसे भी साथ में रखे थे और फेरी का काम करवा रहे थे। अंकित साहू को यह सब पसंद नहीं आ रहा था।
आरोपित अंकित साहू चचेरे भाई ओमकेश्वर को घटना की रात शराब पिलाने के बहाने खारुन नदी लेकर गया। वहां उसने पहले उसे शराब पिलाई। इसके बाद गमझे से गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपित ने ओमकेश्वर की पहचान छिपाने के लिए उसके सिर और अन्य जगहों पर पत्थर भी पटक दिया था। इसके बाद उसके शरीर में पत्थर बांधकर नदी में फेंक कर घर वापस आ गया।
उसके पिता ने जब ओमकेश्वर के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसे नहीं पता। आसपास खोजने के बाद जब नहीं मिला तो आरोपित के पिता ने राम नगर चौकी में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच शुरू की। आरोपित और मृतक आखिरी बार एक साथ देखे गए थे। इसकी वजह से पुलिस को उस पर शुरू से शक था। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। इसके बाद उसने हत्या करना स्वीकार किया।